Home > Archived > रूस: चौबीस घंटे में दूसरा धमाका, 15 की मौत, 20 घायल

रूस: चौबीस घंटे में दूसरा धमाका, 15 की मौत, 20 घायल

रूस: चौबीस घंटे में दूसरा धमाका, 15 की मौत, 20 घायल
X

मास्को। रूस के वोल्गाग्राद रेलवे स्टेशन पर कल हुए आतंकी हमले के 24 घंटे के भीतर यहां दूसरा धमाका हुआ है। यहां वोल्गोग्राद में एक बस में हुए ताजा धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए हैं। रूस एक बार फिर धमाके से दहल चुका है। माना जा रहा है कि यह भी एक आत्मघाती हमला था। इस धमाके की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी समूह ने नहीं ली है। पुलिस का मानना है कि यह हमला भी 19 घंटे पहले हुए उसी आतंकी हमले की तरह है जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और चालीस घायल हो गए हैं।
देश के आतंक निरोधी दस्ते ने कहा कि यह बम ट्रॉलीबस की सीट के नीचे छिपा कर रखा गया था।
वोलगोग्राद के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि ट्रॉलीबस के 15 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई जबकि 23 लोग घायल हो गए हैं।
गौरतलब है कि ओलंपिक खेल से पहले रूस के वोल्गोग्राद शहर में कल भी रेलवे स्टेशन पर एक आत्मघाती हमलावर ने धमाका कर खुद को उड़ा लिया जिसमें 18 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए थे। इन धमाकों से सोची ओलंपिक खेलों पर आतंकी खतरा बढ़ गया है। इन खतरों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां खासी चौकन्‍नी हो गई है।


Updated : 30 Dec 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top