राजनीति के निचले स्तर तक पहुंच चुकी है कांग्रेस: रमन
रायपुर | गुजरात में जासूसी मामले में जांच आयोग के गठन को राजनैतिक बदला बताते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति के निचले स्तर तक गिर रही है।
जांच आयोग के गठन को राज्यों का अपमान और उनके अधिकार क्षेत्र को अतिक्रमण बताते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस (प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार) नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद निचले स्तर तक की राजनीति पर उतर आई है। इन चुनावों में भाजपा से चार राज्यों में हार गई थी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कथित रूप से मोदी के आदेश पर गुजरात पुलिस द्वारा की गई महिलाओं की अवैध जासूसी के मामले की जांच के लिए एक जांच आयोग गठित करने का फैसला किया था। सिंह ने एक बयान में कहा कि केंद्र द्वारा लिया गया यह निर्णय (जांच आयोग के गठन का फैसला) एक अनैतिक कदम है। इससे केंद्र और राज्यों के बीच कानूनी, राजनैतिक और प्रशासनिक विवाद शुरू हो सकते हैं।
सिंह ने कहा कि गुजरात सरकार पहले ही इस मामले में जांच आयोग बना चुकी है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र का फैसला देश के संघीय ढांचे को नष्ट कर देगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला साबित करता है कि राजनैतिक लाभ लेने के लिए केंद्र संघीय ढांचे को तोड़ने के लिए भी तैयार है। हम हर स्तर पर इसका विरोध करेंगे।
इसी बीच सिंह ने अहमदाबाद की अदालत के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें वर्ष 2002 में हुए गोधरा दंगों में मोदी की कथित भूमिका के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए कई षडयंत्र किए जाते रहे हैं। लेकिन अदालत के फैसले के बाद सच सामने आ गया। भाजपा और मोदी इन विवादों से और ज्यादा मजबूती से उभरेंगे।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने दंगों की जांच करने वाले विशेष जांच दल द्वारा सौंपी गई क्लोजर रिपोर्ट कल स्वीकार कर ली और मोदी व अन्य के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया।