Home > Archived > रेत से भरे ट्रक व ट्रैक्टर पकड़े

रेत से भरे ट्रक व ट्रैक्टर पकड़े

एक ट्रैक्टर व एक ट्रक जब्त


मुरैना | उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश सरकार को चंबल अभयारण्य के आरक्षित क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन करने वालों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने एवं एसएएफ कम्पनी तैनात किये जाने के निर्देशों के बाद शासन द्वारा भेजी गई।
एसएएफ की कम्पनी के जवानों ने वन विभाग की टीम के साथ चंबल नदी से बीती रात रेत से भरे एक ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रक को जब्त कर लिया। ज्ञातव्य रहे कि सरकार व उच्च न्यायालय चंबल अभयारण्य में पलने वाले घडिय़ालों की सुरक्षा के प्रति लम्बे समय से चिंतित है तथा समय-समय पर रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए चेतावनी देता रहा है। बीती रात एसएएफ कम्पनी चंबल नदी के किनारों पर सर्चिंग कर रही थी तभी रेत से भरा एक ट्रैक्टर ट्रॉली व एक ट्रक एसएएफ के जवानों को दिखाई दिया।
उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर लिया लेकिन उसके चालक भाग गए। जब्त किये गये ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रक को सिटी कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। जिसके खिलाफ वन अधिनियम के अन्तर्गत ट्रक व ट्रैक्टर ट्रॉली को राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है। 

Updated : 26 Dec 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top