बिन्नी ने नाराजगी से किया इंकार

नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में जगह ना मिलने से कथित तौर पर नाराज पार्टी के एक विधायक का असंतोष दूर करने का दावा किया है।
आम आदमी पार्टी में उठा बगावत का सुर फिलहाल थमता दिखाई दे रहा है। मंत्री न बनाए जाने से नाराज बताए जा रहे आम आदमी पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिन्नी को मना लिया गया है। पार्टी नेता कुमार विश्वास और संजय सिंह मंगलवार आधी रात बिन्नी से मिलने उनके घर गए। कुमार और संजय करीब 4 घंटे तक बिन्नी के घर पर मौजूद थे। लक्ष्मीनगर से विधायक बिन्नी ने अब नाराजगी की बात से इनकार किया है।
पूरी शाम हाइ वोल्टेड ड्रामा करने के बाद विनोद कुमार बिन्नी ने कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं है और न ही मैं नाराज हूं। कुमार विश्वास और संजय सिंह मेरे बड़े भाई जैसे हैं। हम लोगों ने बस सामान्य बातचीत की जो कि हम अकसर किया करते हैं। शाम में हुई बैठक में मैं 10 मिनट के लिए इसलिए शामिल हुआ क्योंकि मुझे कुछ काम था। मुझे एक शादी में जाना था, जिसके बाद मैं देर से लौटा हूं। `
उन्होंने कहा, ‘यह हमारी नियमित बैठक थी, हम ऐसे ही कई मौकों पर बैठक करते रहे हैं और यह उनमें से ही एक थी।’ कल अरविंद केजरीवाल ने अपनी मंत्रिमंडल की घोषणा की थी जिसमें पटपड़गंज के विधायक और पूर्व पत्रकार मनीष सिसौदिया, तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री राजकुमार चौहान को हराने वाली राखी बिड़ला, तत्कालीन महिला एवं बाल विकास मंत्री किरण वालिया को हराने वाले सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, गिरीश सोनी और सत्येंद्र जैन के नाम शामिल हैं। `आप` के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंत्रियों के विभाग को आज बांटेंगे।
गौर हो कि लक्ष्मीनगर से विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने मंत्री पद नहीं मिलेने से पार्टी में कल बगावत कर दिया था।