जनमानस
ग्वालियर का व्यापार मेला
एक समय था कि ग्वालियर के मेले का उद्घाटन 25 दिसम्बर बड़े दिन को हो जाता था और फिर यह मेला लगभग एक डेढ़ माह तक चलता था। उस समय इस मेले में बाहर से भी दुकानें आती थीं और इस मेले में कुछ विक्रयकर पर छूट भी मिलती थी जो अब बिल्कुल ही बंद हो गई है। लेकिन अब यह मेला बहुत देर से अर्थात जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरु होता है न तो अब वैसा मेला रहा और न ही वैसा आनन्द बस अब केवल नाम रह गया है।
अशोक शिरढोणकर, ग्वालियर
Updated : 24 Dec 2013 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire