बांग्लादेश में हिंसा निराशाजनक: अमेरिका

वांशिगटन। अमेरिका ने बांग्लादेश में अगामी संसदीय चुनावों के बहिष्कार किए जाने पर निराशा जताते हुए कहा है कि जब तक यहां माहौल ठीक नहीं होगा,तब तक अमेरिका वहां चुनाव पर्यवेक्षक नहीं भेजेगा। बांगलादेश में 5 जनवरी को आम चुनाव होने हैं, लेकिन विपक्ष और सत्तारूढ़ गठबंधन के एक मुख्य सहयोगी दल ने इसके बहिष्कार की घोषणा कर दी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने बयान में कहा, अमेरिका का मानना है कि बांग्लादेश के पास यह ऐसा अवसर है जब वह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराकर लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्धता जताए जो बांग्लादेशी लोगों की नजरों में विश्वसनीय हो। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस बात से निराश है कि बड़े राजनीतिक दल इस तरह के चुनाव को लेकर अब तक आम सहमति नहीं बना पाए हैं। संसदीय सीटों में से आधे से ज्यादा पर कोई मुकाबला नहीं है। साकी ने कहा कि ऐसे हालात में अमेरिका इन चुनावों के लिए पर्यवेक्षक तैनात नहीं करेगा।

Next Story