Home > Archived > राहुल गांधी पार्टी के एकमात्र नेता हैं: मोइली

राहुल गांधी पार्टी के एकमात्र नेता हैं: मोइली

राहुल गांधी पार्टी के एकमात्र नेता हैं: मोइली
X

मुंबई। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का असली नेता बताया। साथ ही उन्होंने राहुल को देश का सबसे ज्यादा सक्षम और सर्वमान्य नेता बताते हुए कहा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री बनने के लिए उपयुक्त हैं।
एक वाणिज्यिक समारोह के दौरान मोइली ने बताया कि राहुल ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी आज देश को और खासकर युवाओं को जरूरत है। उन्होंने कहा, यह पार्टी और देश की सर्वसम्मत राय है कि राहुल को शीर्ष पद के लिए नामित किया जाए। भारत जैसे देश के लिए हमें उनके जैसे ही व्यक्तित्व की जरूरत है, जो सभी को विश्वास में ले सकता है।
गौर हो कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की 17 जनवरी को होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में राहुल के नाम की घोषणा की जा सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद कहा था कि पार्टी 'सही समय' पर प्रधानमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी।


Updated : 22 Dec 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top