Home > Archived > युवक की सड़क हादसे में मौत

युवक की सड़क हादसे में मौत

ग्वालियर | बहन के घर में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे दो भाईयों को लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक की मौत के बाद लोडिंग वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279, 327, 304ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। तालपुरा के रहने वाले कल्लू जाटव और निहाल जाटव अपनी बहन के घर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बुधवार को गए थे। उसी दिन साडा चौराहे पर यह लोग ट्रेक्टर से नीचे उतरे। इसके बाद दोनों अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे लोडिंग वाहन क्र.- एमपी 07 जी 0371 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए इन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों भाई सड़क किनारे सीवर के गड्ढे में जा गिरे। कल्लू के सिर में चोट आ गई, जबकि निहाल के हाथ में। कल्लू गिरते ही बेहोश हो गया। निहाल जैसे-तैसे उठा और कल्लू को बाहर निकाला। कुछ लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह परिजन तिघरा थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहंचे। पुलिस लोडिंग चालक की तलाश कर रही है। 

Updated : 20 Dec 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top