Home > Archived > रंजिशन घर में घुसकर की मारपीट

रंजिशन घर में घुसकर की मारपीट

शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम धामना में पुरानी रंजिश के चलते ग्राम के सुनील, उमाशंकर व सुनील की मां को रात में आरोपी उमेश, उमाकांत, विमलेश, अखिलेश, राजकुमार, जितेन्द्र आदि ने एकराय होकर लाठी व अन्य से मारपीट कर दी जिसके चलते सुनील व उसकी मां को गम्भीर चौटे आई समचना मिलने पर करैरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को करैरा इलाज के लिए लेकर आई। तीन में से दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है एक घायल ठीक है करैरा पुलिस ने फरियादी सुनील की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 254, 506बी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में ले लिया है आरोपियों की तलाश जारी है।

Updated : 19 Dec 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top