अव्यावहारिक वादे न करें पार्टियां: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आम आदमी पार्टी की ओर पहली बार निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पार्टियां अव्यावहारिक वादे कर रहीं हैं। उन्हें ऐसे वादे नहीं करने चाहिए जो पूरे न हो सकें। हालांकि, उन्होंने किसी दल का नाम नहीं लिया।
उन्होंने कहा कि हमें 20 साल का एजेंडा तैयार करने की जरूरत है। वहीं, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी अपनी पार्टी के नेताओं से कहा कि हार से निराश न हों हमें लोकसभा के चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने संसद में महिलाओं के लिए आरक्षण विधेयक पारित नहीं कर पाने पर चिंता व्यक्त की। इसके साथ ही, बैठक में उद्देश्य की अधिक एकता एवं अनुशासन की आवश्यकता पर बल दिया। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की ओर से सरकार बनाने को लेकर असमंजस और उनके ज्यादा वक्त लेने पर तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं। पार्टी मंगलवार को भी किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाई।
