आधार बिना नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला सिलेण्डर

गैस एजेन्सियों पर आधार कार्ड 31 तक जमा कराना अनिवार्य

ग्वालियर | गैस उपभोक्ताओं को गैस कंपनियों द्वारा एक वर्ष में 9 गैस सिलेण्डर दिए जाना हैं। यह सिलेण्डर सब्सिडी युक्त होंगे। इन गैस सिलेण्डरों के लिए गैस एजेंसियों पर उपभोक्ताओं से आधार कार्ड जमा कराए जा रहे हैं, ताकि उपभोक्ताओं की पहचान हो सके। जिन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड 31 दिसम्बर तक जमा हो जाएंगे, उन्हें एक जनवरी 2014 से सब्सिडी युक्त गैस सिलेण्डर दिए जाएंगे। ऐसे उपभोक्ता, जिनके आधार कार्ड 31 मार्च 2014 तक जमा नहीं होंगे उन्हे सौ प्रतिशत सब्सिडी युक्त सिलेण्डर नहीं मिलेगा। आधार कार्ड जमा होने के बाद ही उन्हें सब्सिडी युक्त गैस सिलेण्डर दिया जाएगा। इस दौरान ऐसे उपभोक्ताओं को तीन माह का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। उपभोक्ताओं को इस समय वर्तमान में सब्सिडी युक्त गैस सिलेण्डर 462.50 रुपए में मिल रहा है। बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेण्डर की कीमत 1149 रुपए से कुछ अधिक है। इस समय सब्सिडी युक्त गैस सिलेण्डर लेने के लिए गैस एजेंसियों पर आधार कार्ड जमा करने वालो की भीड़ लगी हुई है। लोग एजेंसियों पर आकर आधार कार्ड जमा करा रहे हैं। जिनके आधार कार्ड जमा नहीं हुए हैं या बने नहीं हैं, वे गैस एजेंसियों पर जाकर जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। एजेन्सी संचालक जमा हुए आधार कार्डों की जानकारी कम्प्यूटर पर फीड कर रहे हैं।
अभी तक 30 प्रतिशत आधार कार्ड जमा
गैस एजेंसी संचालकों ने बताया कि उनके पास अभी 31 दिसम्बर तक आधार कार्ड जमा करने के निर्देश हैं। इसी के आधार पर सब्सिडी युक्त सिलेण्डर दिए जाएंगे। गैस एजेन्सी संचालकों का कहना है कि अभी तक मात्र 30 प्रतिशत आधार कार्ड जमा हुए हैं। उम्मीद है कि गैस कंपनियां आधार कार्ड जमा कराने की तारीख को आगे बढ़ा सकती हैं। गैस एजेंसियों का कहना है कि गैस कंपनियों द्वारा सब्सिडी का पैसा सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खाते में पहुंचाने की योजना है। इसी के तहत आधार कार्ड जमा कराए जा रहे हैं।
आधार कार्ड को लेकर उपभोक्ता परेशान
इस समय आधार कार्ड को लेकर उपभोक्ता काफी परेशान हैं। कई उपभोक्ताओं के आधार कार्ड नहीं बने हैं, तो कईयों के आधार कार्ड निरस्त हो गए हैं।
हॉकर ले रहे 2.50 रुपए ज्यादा
इस समय सब्सिडी युक्त सिलेण्डर गैस कंपनियों द्वारा 462.50 रुपए में दिया जा रहा है, लेकिन घर पर सिलेण्डर की आपूर्ति करने वाले हॉकर ग्राहकों से 465 रुपए ले रहे हैं। कई बार तो 5 रुपए खुल्ले न होने की स्थिति में हॉकर 470 रुपए तक ले रहे हैं। इस प्रकार से उपभोक्ताओं पर गैस सिलेण्डर पर 2.50 से 7.50 रुपए का अतिरिक्त भार पड़ रहा है।
तीन माह का मिलेगा अतिरिक्त समय
ऐसे उपभोक्ता, जिनके आधार कार्ड बन गए हैं और उन्होंने जमा कर दिए है, उनकी सब्सिडी युक्त धनराशि उनके बैंक एकाउण्ट में जनवरी माह से पहुंचाना शुरू हो जाएगी। जिनके आधार कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें एक जनवरी से 31 मार्च 2014 तक का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसके बाद भी आधार कार्ड जमा नहीं करने पर सौ प्रतिशत उन्हे बिना सब्सिडी युक्त सिलेण्डर लेना होगा। इस दौरान अगर वो 31 मार्च के बाद आधार कार्ड जमा करते हैं, तो उन्हें सब्सिडी युक्त सिलेण्डर मिलना शुरू हो जाएगा। 

Next Story