अवैध देशी शराब पकड़ी

ग्वालियर | मालनपुर से अवैध रूप से कार में भरकर दतिया ले जाई जा रही देशी शराब के 1920 क्वार्टरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया है। पुलिस को देखते ही कार में सवार तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मालनपुर से कार क्रमांक एमपी 09 जी 2430 में अवैध शराब ले जाईजा रही है। सूचना पर पुलिस ने खुरैरी हाइवे पर चैकिंग शुरू कर दी तभी उन्हें कार आती हुई दिखी। पुलिस को देखकर कार में सवार मोहित पुत्र शिशुपाल भदौरिया निवासी राजघाट दतिया, अजमेर तथा नन्दू पण्डित मौके से भाग निकले। पुलिस ने कार को जब्त कर उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर 1920 क्वार्टर देशी शराब के मिले। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शराब बेचते महिला पकड़ी:- इन्दरगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गेंडेवाली सड़क स्थित एक मकान से अवैध शराब की ब्रिकी कर रही महिला पुष्पा पत्नी नेहरू बाल्मीक को पकड़ा है। पुलिस ने पुष्पा के घर से छह पेटी शराब बरामद कर आरोपी महिला के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।
पांच लीटर कच्ची शराब जब्त
गोला का मंदिर थाना पुलिस ने गोवर्धन कॉलोनी में एक युवक को कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ा है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम योगेश पुत्र राजेन्द्र भदौरिया निवासी गोवर्धन कॉलोनी बताया है।
