अन्ना हजारे का अनिश्चितकालीन अनशन छठे दिन भी जारी

रालेगण सिद्धि | संसद में जन लोकपाल विधेयक को पारित कराने की मांग को लेकर समाजसेवी अन्ना हजारे का अनिश्चितकालीन अनशन छठे दिन भी जारी रहा। हजारे के सहयोगी सुरेश पठारे ने कहा कि अनशन की शुरुआत से अब तक अन्ना का चार किलोग्राम वजन कम हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बालासाहेब विखे पाटिल ने आज हजारे से मुलाकात की। विखे पाटिल ने कहा कि मैं हजारे से व्यक्तिगत रूप से मिलने आया हूं। मैं सभी दलों से अनुरोध करता हूं कि वे उनके आंदोलन का समर्थन करें और यह सुनिश्चित करें कि विधेयक संसद में पारित हो। हालांकि हजारे ने राज्यसभा में पेश संसोधित लोकपाल विधेयक के मसौदे की प्रशंसा की है, लेकिन कभी उनके निकट सहयोगी रहे अरविंद केजरीवाल ने इसे जोकपाल बताते हुए खारिज कर दिया है। हजारे ने कल कहा था कि मैं इसे पूरी तरह स्वीकार करता हूं। यदि यह विधेयक पारित हो जाता है तो मैं अपना अनशन समाप्त कर दूंगा। यह विधेयक इस देश के गरीब लोगों के लिए मददगार होगा। हालांकि केजरीवाल ने टवीट करके कहा कि मैं वास्तव में आश्चर्यचकित हूं। अन्ना सरकारी लोकपाल विधेयक को कैसे स्वीकार कर सकते हैं सरकारी लोकपाल एक जोकपाल है। उन्हें कौन गुमराह कर रहा है वह कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन हम अपनी अंतिम सांस तक जनलोकपाल विधेयक के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
