Home > Archived > रजपुरा में दो गुटों में लाठी फर्से चले

रजपुरा में दो गुटों में लाठी फर्से चले

मुरैना | रंजिश के कारण कैलारस थाने के रजपुरा गांव में दो गुटों के बीच विवाद हो गया जिसमें लाठी फर्सों से पहुंचाई गई चोटों के कारण बनवारी घायल हो गया। पुलिस ने एक गुट के खिलाफ हत्या के प्रयास का तथा दूसरे के विरूद्ध मारपीट का मामला दर्ज किया है। रजपुरा निवासी लज्जाराम कुशवाह तथा सियाराम जाटव के बीच रंजिश चल रही थी इसी रंजिश के चलते चमन के खलियान केे पास आम रास्ते मेें दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। सियाराम जाटव के साथियों ने लज्जाराम पर लाठी फर्सो से हमला किया जिसमें सिर में चोट लगने से बनवारी नामक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने लज्जाराम की रिपोर्ट पर से सियाराम, जबरू उर्फ जबरसिंह, शिवचरन, अन्नू उर्फ अनारसिंह, रामदयाल जाटव के खिलाफ भ.द.स की धारा 307, 147, 148, 149, 341, 294 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। सियाराम जाटव द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर से द्वारिका, जसवन्त, बनवारी, लज्जाराम कुशवाह के खिलाफ आपराधिक एवं दलित उत्पीडऩ उन्मूलन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Updated : 13 Dec 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top