Home > Archived > जनता ने कांग्रेस को नकारकर भाजपा को दिया जनादेश

जनता ने कांग्रेस को नकारकर भाजपा को दिया जनादेश

भिण्ड। विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत पर खुशी का इजहार करते चौ. राकेश ने हुए कहा कि प्रदेश की जनता आज से नहीं पहले से कांग्रेस की काली करतूतों को समझ चुकी थी न तो उनके पास विकास की नीति थी और ना ही सुरक्षा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की विकास जनकल्याणकारी योजनाओं में विश्वास रखते हुए प्रत्येक 55 संगठनात्मक जिले के 230 विधानसभा क्षेत्रों के 165 सीटों पर भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर शिवराज के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाकर उनके हाथों को मजबूती दी है। उक्त बात पूर्व विधायक चौ. राकेश सिंह ने कही।
भाजपा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में पूर्व विधायक चौ. राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस पूरे म.प्र. से ही पूरे जिले में बेरीकेट्स पर चल रही है म.प्र., छ.ग., राजस्थान, दिल्ली राज्यों के चनुाव में प्रदेश के सर्वसमाज के मतदाताओं ने भाजपा को जनादेश देकर यह संदेश दे दिया है कि मिशन-2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के हाथों में सत्ता सौंपकर इस भारत को मजबूत राष्ट्र बनाकर गरीब, मजदूर, किसानों के विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि म.प्र. के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे अन्य कांग्रेसी नेताओं में हड़कंप मच गया है कि चार राज्यों से कांग्रेस का सफाया हो चुका है अब लोकसभा चुनाव में भी छत्तीसगढ़ की 11, म.प्र. की 29, दिल्ली की सात, राजस्थान 17 गुजरात, महाराष्ट्र, उ.प्र., आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू, कर्नाटक में अन्य राज्यों से सफलता हासिल करते हुए कांग्रेस को दरकिनार कर दिल्ली की कुर्सी पर नरेन्द्र मोदी बैठेंगे।


Updated : 13 Dec 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top