Home > Archived > भारतीय, चीनी यात्रियों को वीजा नियमों में छूट देगा मलेशिया

भारतीय, चीनी यात्रियों को वीजा नियमों में छूट देगा मलेशिया

कुआललम्पुर | मलेशिया ने अगले वर्ष को मलेशिया में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'विजिट मलेशिया वर्ष-2014' घोषित किया है, जिसके तहत मलेशियाई सरकार ने भारतीय और चीनी यात्रियों को वीजा नियमों में छूट देने का फैसला किया है। मलेशिया के गृह मंत्री अहमद जाहिद हमीदी के हवाले से कहा कि भारतीय और चीनी यात्रियों को 'वीजा ऑन अराइवल' सुविधा प्रदान की जाएगी। हमीदी ने हालांकि कहा कि यह सुविधा सिर्फ उन यात्रियों को दी जाएगी जो किसी तीसरे देश से होकर मलेशिया में प्रवेश करेंगे। वर्तमान समय में भारत और चीन के पासपोर्ट धारक नागरिकों को मलेशिया की यात्रा करने से पहले वीजा के लिए आवेदन करना पड़ता है। इससे पहले मलेशिया ने भारत और चीन सहित आठ देशों को प्रदान की वीओए सुविधा, उल्लंघन किए जाने के कारण 2010 में हटा ली थी। मलेशिया ने विजिट मलेशिया ईयर-2007 के तहत 2006 में वीओए सुविधा लाई थी। आव्रजन संभाग के अनुसार, वर्तमान समय में मलेशिया में भारत के 39 हजार नागरिक और चीन के 6,000 नागरिक वीजा अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद मलेशिया में रह रहे हैं।

Updated : 11 Dec 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top