इसरो ने मंगलयान की पहली प्रक्रिया की पूरी

नई दिल्ली | भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने मार्स ऑर्बिटर अंतरिक्ष यान को कक्षा से बाहर निकालने की पहली प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। इस यान को बीते मंगलवार को प्रक्षेपित किया गया था। इसरो के प्रवक्ता ने बताया कि हमने यह प्रक्रिया रात 1 बजकर 17 मिनट पर शुरू की और मार्स ऑर्बिटर अंतरिक्ष यान को कक्षा से बाहर निकालने की पहली प्रक्रिया पूरी कर ली। अभी इसका विश्लेषण किया जा रहा है।
इसरो के सूत्रों ने बताया कि अंतरिक्ष एजेंसी ने इसे कक्षा से बाहर निकालने की पहली प्रक्रिया का अभ्यास बुधवार (कल) सुबह 5 बजकर 2 मिनट पर किया था। जिसके बाद रात में इसे सफलतापूर्वक पूरा भी कर लिया गया।
मंगल अभियान के तहत इसे कक्षा से बाहर निकालने के संदर्भ में पांच प्रक्रियागत ऑपरेशन किए जाने निर्धारित हैं जिसकी आज से शुरुआत हो चुकी है। दूसरी और तीसरी प्रक्रिया कल और शनिवार को जाएगी, ताकि मिशन के अधिकतम बिन्दू (एपोजी) को बढ़ाकर क्रमश: 40 हजार किलोमीटर और 71,650 किलोमीटर किया जा सके।