रांची के लॉज में मिले नौ बम, अलर्ट हुआ जारी
रांची | पटना ब्लास्ट की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए), इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) और रांची पुलिस की टीम ने सोमवार को हिंदपीढ़ी से नौ टाइम बम बरामद किये हैं। सभी में टाइमर लगे हुए थे। इसके अलावा 12 टाइमर, 19 जिलेटिन और 25 डेटोनेटर भी मिले हैं।
हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सेकेंड स्ट्रीट स्थित इरम लॉज में छापामारी के दौरान मिले बम और विस्फोटक के बाद राज्य के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। सभी एसपी को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया, बम की बरामदगी लॉज में रहनेवाले ओरमांझी के चकला निवासी मुजिबुल अंसारी के कमरे से की गयी है। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बम मिलने के बाद मुजिबुल के ओरमांझी स्थित घर में भी छापामारी की गयी। बम निरोधक दस्ते ने सभी बमों को सुरक्षित निकाल कर मोरहाबादी मैदान पहुंचाया। हजारीबाग से देर रात आयी टीम ने बमों को निष्क्रिय किया।