रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ बाजार
X
मुंबई | बंबई शेयर बाजार में नए हिंदू संवत वर्ष 2070 की शुरुआत धमाकेदार रही। शेयर बाजार के मुहूर्त कारोबार में संवेदी सूचकांक रिकॉर्ड उंचाई छूने के बाद 42.55 अंक बढ़कर 21,239.36 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
दिवाली के दिन सवा घंटे के विशेष मुहूर्त कारोबार में बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 21278.08 अंक पर मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान और बढ़कर 21321.53 अंक की ऊंचाई छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर शुक्रवार के मुकाबले 42.55 अंक बढ़कर 21,239.36 अंक पर बंद हुआ। दिवाली के अवसर पर नये संवत वर्ष के लिये शाम 1815 से 1930 बजे के बीच विशेष मुहूर्त कारोबार का समय रखा गया था। पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 626.53 अंक की बढ़त दर्ज कर चुका है। मुहूत कारोबार में भी एक समय यह 21,321.53 अंक तक पहुंच गया। पिछली दिवाली से लेकर इस दिवाली तक सेंसेक्स 2526.47 अंक बढ़ा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी व्यापक आधार वाला एनएसई निफ्टी 10.15 अंक बढ़कर 6,317.35 अंक पर बंद हुआ। मुहूर्त कारोबार में वाहन, धातु और स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के अलावा त्वरित खपत का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही। 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक के 30 में 22 शेयरों में तेजी दर्ज हुई।