राहुल ने जवाब के लिए चुनाव आयोग से मांगी एक सप्ताह की मोहलत
X
नई दिल्ली। आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में फंसे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से और एक सप्ताह का समय मांगा है। आयोग ने राहुल को इस मामले में जवाब देने के लिए आज तक का समय दिया था। फिलहाल यह देखना होगा कि चुनाव आयोग की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है। राहुल गांधी को मुज़फ्फरनगर हिंसा पर दिए बयान को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी किया गया था। चुनाव आयोग ने नोटिस भारतीय जनता पार्टी की शिकायत पर जारी किया था। राहुल गांधी ने अपनी चुनावी सभाओं में कहा था, 'बीजेपी को लगता है कि उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में अगर हिंदू बनाम मुसलमान जैसी स्थिति न हो तो पार्टी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती है। ये लोग आग लगाते हैं और हम लोग उसे बुझाने का काम करते हैं।'
राहुल गांधी के इस तरह के चुनावी बयान को गंभीरता से लेते हुए भाजपा ने कहा था कि उनका बयान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। जिस पर पार्टी ने चुनाव आयोग को जो छह पेज की शिकायत की थी उसमें ये भी कहा था कि इंदौर में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तानी एजेंसियां मुज़फ्फरनगर दंगों में प्रभावित हुए युवा मुसलमानों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।