जम्मू रैली में मोदी ने कांग्रेस पर किया जोरदार हमला
X
जम्मूl नरेंद्र मोदी ने जम्मू में आयोजित अपनी रैली में कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बांटो और राज करो की नीति पर चलती है। मोदी ने राज्य को बांटने के बदले सुपर स्टेट की वकालत की।मोदी ने कहा कि राज्य के पिछड़ेपन की वजह कांग्रेस ही है। कांग्रेस ने कभी भी राज्य के विकास के लिए नहीं सोचा है। मोदी ने संविधान के अनुच्छेद 370 को भी उठाया।मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने चीन द्वारा सीमावर्ती इलाकों में लोगों को मोबाइल सीम बांटे जाने की बात उठाई और पूछा कि क्या केंद्र के संचार मंत्रालय को इसकी खबर नहीं है और अगर खबर है तो इस बाबत क्यों नहीं कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है। मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार 2013 में पूरे साल सोती रही और लगता है कि अगले साल भी सोती ही रहेगी, जबकि लोग परेशान हैं। उन्होंने अगर दूसरे राज्यों में आईआईटी और आईआईएम हो सकते हैं, तो इस राज्य में क्यों नहीं हो सकते।उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस राज्य के नौजवानों को जीवन में तरक्की करने की इच्छा नहीं है और क्या उन्हें ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जानी चाहिए?