धूम-3 का टिकट होगा सबसे महंगा!
X
नई दिल्ली। यशराज बैनर की फिल्म धूम-3 यूं तो 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म का ट्रेलर और टाइटल ट्रैक रिलीज होने के बाद दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरो में जाकर देखना चाहते हैं, उनके लिए एक बुरी खबर हैं। उन्हें फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए मल्टीप्लेक्सेस वालों को एक टिकट के लिए 500 रुपये अदा करने पड़ सकते हैं।
गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म धूम थ्री बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म होगी जो आईमैक्स फॉर्मेट में रीलीज हो रही है। इसलिए भी माना जा रहा है कि टिकट के दाम में इजाफा किया जा सकता है। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्ट के नाम से जाने वाले आमिर खान इस फिल्म में नगेटिव किरदार निभा रहे हैं।
धूम का पहला संस्करण वर्ष 2004 में जबकि धूम 2 का दूसरा संस्करण 2006 में बनाया गया था। धूम 3 में आमिर खान और कैटरीना कैफ के अलावा अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के अवसर पर 20 दिसंबर को सिनेमाघर पर दस्तक देगी