Home > Archived > भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 384 रनों का लक्ष्य

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 384 रनों का लक्ष्य

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 384 रनों का लक्ष्य
X

बेंगलुरु | भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 383 रन बनाकर कंगारुओं के समक्ष कड़ी चुनौती रखी है।
रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए। कप्तान धौनी ने भी उनका अच्छा साथ देते हुए तेजी से अपना अर्धशतक पूरा किया।
इससे पहले सुरेश रैना और युवराज सिंह कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन भारत की ऑपनर जोड़ी ने एक बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के साथ जारी सातवें वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
सात मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पुणे और मोहाली में जीत हासिल की है जबकि भारत ने जयपुर और नागपुर मैच जीते थे। रांची में होने वाला चौथा और कटक में होने वाला पांचवां मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। पुलिस ने इस मैच के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।


Updated : 2 Nov 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top