Home > Archived > जनमानस

जनमानस

क्रिकेट के महान खिलाड़ी


क्रिकेट के भगवान, क्रिकेट खिलाड़ी महान भारत की शान श्रीमान सचिन तेंदुलकर ने काम ही कुछ ऐसा किया, जो विश्व के किसी क्रिकेट खिलाड़ी ने अभी तक नहीं किया। 100-100 रनों की एक शताब्दि बना गए वे एक श्रेष्ठ बल्लेबाज के साथ-साथ अच्छे बालर भी बन गए। टेस्ट विकेट में 46 विकेट भी चटका गए अच्छे विकेट कीपर, अच्छे फील्डर, आल राउन्डर हैं सचिन। हे भगवान आप क्रिकेट के भगवान श्रीमान सचिन तेंदुलकर को कम से कम एक शताब्दि की आयु देकर उनकी उम्र को भी यादगार बनाकर उन्हें शतायु-दीर्घायु बनाएं।

विनायक नारायण सप्रे, ग्वालियर

Updated : 19 Nov 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top