बुनियादी विज्ञान अनुसंधान को मिल रहा हक : राव

बेंगलुरू | प्रख्यात वैज्ञानिक सी.एन.आर. राव ने कहा है कि बुनियादी विज्ञान अनुसंधान को अब उचित हक मिल रहा है। राव को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की सरकार ने शनिवार को घोषणा की। राव ने कहा, "मैंने सम्मान के बारे में केरल के तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर एक विमान में सवार होते हुए सुना। मैंने प्रधानमंत्री से इस बारे में बात की और सम्मान के लिए उनको धन्यवाद दिया। मैं महसूस करता हूं कि बुनियादी विज्ञान को अब उसका हक मिल रहा है।"
राव ने उम्मीद जताई कि और अधिक छात्र विज्ञान अनुसंधान को आगे बढ़ाएंगे। राव ने कहा कि देश के प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक होमी भाभा को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं पहले भी कह चुका हूं कि होमी भाभा को यह सम्मान दिया जाना चाहिए और अन्य प्रसिद्ध अनुसंधानकर्ताओं को भी यह सम्मान दिया जाना चाहिए।"
राव ने कहा कि वह कई दशकों से देश की सेवा करते आ रहे हैं और अब तक 1,600 शोध पत्र प्रकाशित कर चुके हैं। राव ने इस मौके पर सचिन तेंदुलकर को भी भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया।