नेपाल में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराए जाएं: मून
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 19 नवम्बर को नेपाल में होने जा रहे चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने की अपील की है।
मून ने नयी सरकार के गठन की दिशा में देश के सभी लोगों से अपनी भागीदारी निभाने की भी अपील करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मुक्त एवं खुली प्रतिस्पर्धा का माहौल होना चाहिये।संयुक्त राष्ट्र नेपाल के प्रजातांत्रिक एवं समृद्ध भविष्य के लिये यथासंभव मदद के लिये कृतसंकल्प है। उन्होंने इसके साथ ही आगे कहा कि मतदान के दिन भी हिंसा मुक्त और भयविहीन माहौल हो ताकि लोग प्रजातांत्रिक अधिकारों के तहत मतदान कर सकें। बान ने नेपाल में चुनाव के लिये सरकार की प्रतिबद्धता और विभिन्न चुनौतियों के बावजूद चुनाव आयोग तथा राजनीतिक दलों की सक्रियता से काफी उत्साहित हैं।
Next Story