182 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज

मुंबई | वेस्टइंडीज की पूरी टीम सचिन तेंदुलकर के विदाई टेस्ट मैच के पहले ही दिन लंच के बाद अच्छी तेज गेंदबाजी और प्रज्ञान ओझा की फिरकी में उलझकर केवल 182 रन पर ढेर हो गई। आउट होने वाले बल्लेबाजों में क्रिस गेल (11), डेरेन ब्रावो (29), कीरेन पॉवेल (48), मार्लैन सैमुअल्स (19), शिवनरिन चंद्रपॉल (25) नरसिंह दियोनरिन (21), कप्तान डैरन सैमी (0), शेन शिलिंगफोर्ड (0) और टीनो बेस्ट (0) शामिल हैं। पॉवेल और ब्रावो ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। भारत की तरफ से प्रज्ञान ओझा ने 5 विकेट झटके।
इससे पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने जब टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया तो वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को काफी निराश हुई क्योंकि वह तेंदुलकर को पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए देखने की उम्मीद में आए थे।
ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शमी ने फिर से अपनी तेजी और मूवमेंट से बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने गेल और पावेल को काफी परेशान किया और आखिर में जमैका के विस्फोटक बल्लेबाज को अपनी रणनीति के जाल में फंसाकर पवेलियन भेजने में सफल रहे।
शमी ने दो फुललेंथ गेंद करने के बाद शॉर्ट पिच गेंद की जिसे गेल ने रक्षात्मक खेलने का प्रयास किया। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर हवा में तैरने लगी और प्वाइंट पर रोहित ने उसे आसानी से कैच कर दिया। इस तरह से गेल का खराब प्रदर्शन जारी रहा। उन्होंने सीरीज में अब तक 18, 33 और 11 रन बनाए हैं।
शमी ने ब्रावो को भी शुरू में परेशानी में रखा। ब्रावो और पॉवेल ने अच्छी गेंदों को पूरा सम्मान दिया और ढीली गेंदों को सीमा रेखा पार भेजा।
अश्विन पहली स्लिप में अच्छा क्षेत्ररक्षण नहीं कर पाये। पॉवेल जब 21 रन पर थे तब भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर पहली स्लिप में अश्विन ने उनका आसान कैच छोड़ा। भुवेनश्वर को धौनी ने तब गरवारे छोर से गेंदबाजी के लिए बुलाया था। इससे पहले वह उत्तरी छोर से गेंदबाजी कर रहे थे। इसके बाद अश्विन को जब गेंदबाजी पर लगाया गया तो ब्रावो और पॉवेल ने गगनदायी छक्कों से उनका स्वागत किया। लेकिन आखिर में अश्विन को ही जश्न मनाने का मौका मिला। उनकी ऑफ ब्रेक को ब्रावो नहीं समझ पाये जो बायें हाथ के इस बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे धौनी के दस्तानों में चली गयी।
मैच से पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने सम्मानित किया। बोर्ड के सचिव संजय पटेल ने भी उन्हें तस्वीर भेंट की।