बिहार में बनेगा भगवान राम का सबसे बड़ा मंदिर

बिहार में बनेगा भगवान राम का सबसे बड़ा मंदिर
X

पटना l बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में प्रस्तावित भगवान राम के सबसे बड़े मंदिर के प्रारूप का अनावरण किया। नीतीश ने पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया में बनने वाले उक्त विराट रामायण मंदिर के मॉडल का गुजरात स्थित द्वारका के शंकराचार्य जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की उपस्थिति में बुधवार को यहां महावीर मंदिर परिसर में अनावरण किया।
इस अवसर पर धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने विराट रामायण मंदिर के बारे में बताया कि यह मंदिर 2800 फुट लंबा, 1400 फुट चौडा और 405 फुट ऊंचा होगा। उन्होंने बताया कि इस मंदिर के 66 फुट की उंचाई वाले चबूतरे पर 25 हजार श्रद्धालु एकसाथ पूजा-अर्चना कर सकेंगे।
कुणाल ने बताया कि इस मंदिर के निर्माण पर 300-500 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसका निर्माण जनता के सहयोग से किया जाएगा। यह राशि अगले दस सालों में इकठ्ठा की जाएगी।





Next Story