Home > Archived > जेटली के फोन टैपिंग मामले में छह गिरफ्तार

जेटली के फोन टैपिंग मामले में छह गिरफ्तार

जेटली के फोन टैपिंग मामले में छह गिरफ्तार
X

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली के फोन टैपिंग मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। विशेष शाखा की कार्रवाई में पकड़े गए लोगों में तीन पुलिस वाले और तीन निजी जासूस शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या कुल 10 हो गयी है।
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में फोन टैपिंग के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है। ये गिरोह बड़े नेता, अधिकारी और कारोबारियों के फोन टैप करने में जुटा था।
दिल्ली पुलिस के एक बड़े अधिकारी के अनुसार शाखा की पुलिस ने खजूरी खास इलाके थाने का सहायक उप निरीक्षक गोपाल, हेड कांस्टेबल हरीश, जासूसों आलोक गुप्ता, सैफी और पुनीत के अलावा एक अन्य कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 14 फरवरी को मामला दर्ज किया था। इससे पहले मामले की जांच में जुटी विशेष शाखा ने पार्लियामेंट थाने के कॉन्स्टेबल समेत तीन जासूसों को गिरफ्तार किया था। कॉन्स्टेबल ने एसीपी ऑपरेशन के नाम पर अरुण जेटली की फोन कॉल डीटेल्स एक निजी टेलीकॉम कंपनी से निकालने की कोशिश की थी।पिछले साल से फोन का ब्यौरा प्राप्त करने के प्रयासरत था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गाजियाबाद से जासूस नीरज नायर को गिरफ्तार किया था। बाद में जासूस नीतीश और डॉ. अनुराग सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोप था कि नीरज नायर को दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल अरविंद डबास 15 सौ रुपये में फोन का ब्यौरा बेचता था। विशेष शाखा के मुताबिक, ताजा गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिनकी तफ्तीश की जा रही है।

Updated : 14 Nov 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top