बस्तर में नक्सली हमला, 2 जवान शहीद

रायपुर | छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के वन्य इलाके में नक्सलियों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के वाहन पर घात लगाकर हमला किया जिसमें दो जवान शहीद हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुकमा जिले में हुए इस हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। बीएसएफ के जवान छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाने के बाद बस्तर से जा रहे थे। सूत्रों ने बताया कि हमला एक पुल पर या इसके नजदीक हुआ। क्षेत्रफल की दृष्टि से केरल से बड़ा बस्तर का इलाका लगभग तीन दशकों से नक्सलियों का गढ़ है। राज्य में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान 19 नवंबर को होना है।
Next Story