नडाल को हरा चैंपियन बने जोकोविच

नडाल को हरा चैंपियन बने जोकोविच
X

लंदन। यूएस ओपन की हार और फिर नंबर वन का ताज छीनने वाले स्पेन के राफेल नडाल को सत्र की सबसे दर्दनाक हार देकर विश्व के दूसरे नंबर के खिलाडी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने तीसरी बार वर्ष का आखिरी एटीपी वल्र्ड टूर फाइनल्स खिताब अपने नाम कर लिया है।
लंदन के ओटू एरिना मे दूसरी सीड जोकोविच ने विश्व के नंबर वन खिलाडी नडाल को एक घंटे 36 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। इसी के साथ सर्बियाई खिलाडी ने न सिर्फ अपने खिताब का बचाव किया बल्कि तीसरी बार वर्ष के आखिरी एटीपी टूर्नामेंट जीतकर बडी कामयाबी हासिल की।
वहीं, नडाल अभी तक एक बार भी इस टूर्नामेंट में विजयी नहीं हुए है। यह जोकोविच की लगातार 22वीं जीत थी। उन्होंने नडाल के हाथों यूएस ओपन का खिताबी मुकाबला हारने के बाद से कोई भी मैच नहीं हारा है। इसी के साथ दूसरी सीड सर्बियाई खिलाडी उस एलीट ग्रुप के सातवे खिलाडी बन गये है जिन्होंने वर्ष का आखिरी एटीपी टूर्नामेंट कम से कम तीन बार जीता है।

Next Story