बाज़ार में अगले हफ्ते उतार-चढ़ाव के आसार

बाज़ार में अगले हफ्ते उतार-चढ़ाव के आसार
X

मुबंई। शेयर बाज़ार में आगामी सप्ताह में बेहद उतार- चढ़ाव भरा रहेगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सूचकांक सेंसेक्स में इस हफ्ते 573.21 अंकों यानी 2.70 पर्सेंट गिरावट रही और यह शुक्रवार को आखिरी करोबारी दिन 20666.15 पर बंद हुआ।
सरकार सितंबर के लिए औद्योगिक उत्पादन आंकड़ा मंगलवार को जारी करेगी। इस साल अगस्त में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 0.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। अक्टूबर 2013 के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित महंगाई दर मंगलवार को जारी किया जाएगा। सितंबर 2013 के लिए मुख्य कंज्यूमर प्राइस सूचकांक (समेकित) सालाना आधार पर 9.84 दर्ज किया गया। अगस्त में यह 9.52 पर्सेंट था। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर शुक्रवार को घोषित की जाएगी। सितंबर में होलसेल प्राइस इंडेक्स बढ़कर 6.46 फीसद हो गया। अगस्त में यह 6.10 फीसद था। सोमवार को तिमाही परिणाम जारी करने वाली कंपनियों में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स, गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, रिलायंस पॉवर, सेल शामिल हैं। इसके अलावा इस हफ्ते प्रमुख रूप से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एमएमटीसी, एचपीसीएल, ऑइल इंडिया, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस कम्यूनिकेशंस कंपनियों के परिणाम आएंगे। फॉरन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने नवंबर में अब तक यानी सात नवंबर तक 2958.78 करोड़ रुपए के शेयरों की लिवाली की।

Next Story