Home > Archived > रासायनिक हथियारों को नष्ट करने में लग सकता है एक साल: मून

रासायनिक हथियारों को नष्ट करने में लग सकता है एक साल: मून

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून का कहना है कि सीरिया के रासायनिक हथियारों को नष्ट करने में अभी एक साल का समय लग सकता है। मून ने कहा कि इस अभियान में जुटे करीब सौ अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को खतरे के बीच यहां करीब एक साल तक रहना पड़ सकता है।
बान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक रिपोर्ट में इन बातों को रखते हुए कहा कि इस अभियान के लिए ऐसी कार्यप्रणाली विकसित करनी होगी जिसका प्रयोग कभी न किया गया हो।
इन हथियारों को नष्ट करने गए संयुक्त राष्ट्र के इस विशेषज्ञों के दल को 2014 के मध्य तक सीरिया के दर्जनों स्थानों पर करीब एक हजार टन सरीन गैस और अन्य प्रतिबंधित हथियारों को नष्ट करना है।
ओपीसीडब्ल्यू के एक दल ने सीरिया के रासायनिक हथियारों को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मून ने विशेषज्ञों की संख्या बढ़ाकर 100 करने की सिफारिश की है।
गौरतलब है कि गत् 27 सितंबर को सुरक्षा परिषद द्वारा पारित प्रस्ताव के तहत सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को रासायनिक हथियारों को नष्ट करने के लिए संयुक्त रूप से अभियान में मदद करनी होगी।

Updated : 8 Oct 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top