इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्र ने दी श्रद्धांजलि

X
नई दिल्ली | राष्ट्र ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 29वीं पुण्यतिथि पर याद किया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रणब ने उनकी समाधि शक्तिस्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री सुशीलकुमार शिन्दे, कमलनाथ, ऑस्कर फर्नांडीस, एम वीरप्पा मोइली और कृष्णा तीरथ भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इंदिरा गांधी की 31 अक्तूबर 1984 को उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Next Story