राहुल के खिलाफ शिकायतें लेकर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा
X
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर दिए गए बयान पर आज भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आयोग के समक्ष अपनी शिकायतें पेश की हैं।
आयोग से मिलने के बाद नकवी ने बताया कि उन्होंने आयोग को सारी बात बता दी है और सभी पहलुओं को उनके सामने रखा है। नकवी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पर आचार संहिता लागू की जाएगी।
इससे पहले इंदौर की एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई कुछ दंगा पीड़ित परिवारों के संपर्क में है और इन परिवारों के युवाओं को बरगलाने की कोशिश की जा रही है।
जिसके बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने कहा था राहुल का यह बयान आपसी सद्भाव को बिगाड़ने वाला है और चुनाव आयोग की ओर से इस पर कार्रवाई की जाए।
वहीं बीजेपी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भी राहुल के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि या तो राहुल गांधी ऐसे युवकों के नाम सामने लाएं नहीं तो वह इस बयान पर देश से माफी मांगे। मोदी ने कहा था कि अगर आईएसआई ऐसे परिवारों के संपर्क में है तो ये सरकार की जिम्मेदारी है कि इसे रोका जाए।