Home > Archived > राजस्थान: तीन दिन की CBI रिमांड में बाबूलाल नागर

राजस्थान: तीन दिन की CBI रिमांड में बाबूलाल नागर

जयपुर | जयपुर की सीबीआई अदालत ने दुष्कर्म के कथित आरोपी राजस्थान के पूर्व राज्य मंत्री बाबूलाल नागर को तीन दिन की रिमांड पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दिया।
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि दुष्कर्म के आरोप में कल शाम गिरफ्तार किए गए राजस्थान के पूर्व खादी एवं ग्राम उद्योग, डेयरी राज्य मंत्री बाबू लाल नागर को आज अदालत में पेश किया गया। सीबीआई अधिवक्ता ने अदालत से पूछताछ के लिए बाबू लाल नागर का रिमांड मांगा था। सीबीआई ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबू लाल नागर को अदालत में पेश किया था।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने राजस्थान सरकार के आग्रह पर राज्य के पूर्व राज्य मंत्री बाबू लाल नागर के खिलाफ गत 8 अक्टूबर को भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (मारपीट) और 376 (दुष्कर्म) के तहत दर्ज मामले में लम्बी पूछताछ के बाद उन्हें कल शाम गिरफ्तार किया था।

Updated : 26 Oct 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top