Home > Archived > दिमित्रोव को हरा सेमीफाइनल में फेडरर

दिमित्रोव को हरा सेमीफाइनल में फेडरर

बेसेल | पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर अपने घरेलू स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट में छठी बार खिताब हासिल करने से महज दो कदम दूर हैं और उन्होंने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
17 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता फेडरर ने अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए दिमित्रोव का लगातार सातवां मैच जीतने का क्रम तोड़ते हुए 6-3, 7-6 से क्वार्टरफाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।
तीसरी सीड फेडरर अब छठी बार खिताब जीतने से बस दो कदम दूर हैं और इसी के साथ उनका सत्र के आखिरी एटीपी वल्र्ड टूर फाइनल्स में पहुंचना भी तय हो गया है। यह पहली बार था जब युवा दिमित्रोव और फेडरर कोर्ट पर आमने सामने थे।
विश्व के 22वें खिलाड़ी और आठवीं सीड दिमित्रोव ने पहला सेट आसानी से हारने के बाद दूसरे सेट में जबरदस्त संघर्ष किया और सेट टाईब्रेक में खींच गया। हालांकि यहां फेडरर का अनुभव काम आया।
फेडरर के अलावा पहली सीड अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेलपोत्र ने फ्रांस के पाल हेनरी मैथ्यू को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से जबकि कनाडा के वासेक पोसपिसिल ने क्रोएशिया के इवान डेडिग को 7-6, 6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीता जबकि फ्रांस के एडुअर्ड रोजर वैसेलीन जर्मनी के डेनियल ब्रांड्स को तीन सेटों में 6-3, 4-6, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे। 

Updated : 26 Oct 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top