आंध्रप्रदेश और ओडिशा में भारी बारिश का कहर, 28 की मौत

आंध्रप्रदेश और ओडिशा में भारी बारिश का कहर, 28  की मौत
X

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश और बाढ़ की वजह से गांवों तक पहुंचने के रास्ते कट चुके हैं।
आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ का असर न सिर्फ रायलसीमा जैसे तटीय इलाकों पर पड़ा है, बल्कि तेलंगाना क्षेत्र के कई जिलों में भी हालात खराब हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बारिश से प्रभावित तटीय जिलों में 135 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। बारिश के कारण करीब 2.4 लाख हेक्टेयर भूमि में खड़ी धान, मक्का, कपास, लाल चना और अन्य फसलें पानी में डूब गईं हैं।
राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के नौ दल तैनात किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि बारिश के कारण तीन हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उत्तर पूर्वी मॉनसून और पिछले तीन दिनों से बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बने रहने से भारी बारिश हुई और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों खासकर तटीय आंध्रप्रदेश और रायलसीमा में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तटीय जिले के शहरों एवं गावों में जलभराव से यातायात अवरूद्ध हो गया। हैदराबाद के निचले इलाकों में भी पानी भर गया है।
साथ ही ओडिशा के गंजाम जिले में भी भारी बारिश से हालात खराब हैं। गंजाम में फिलिन तूफान के वक्त हुई बारिश से तिगुनी बारिश हुई है। बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 10 हो गई है, जबकि लाखों लोग फंसे हुए हैं। विशेष राहत आयुक्त ने कहा कि मरने वाले 10 लोगों में से छह जगतसिंहपुर जिले के एक ही परिवार के हैं, जिनकी दीवार ढहने के कारण मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अभी तक 85 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है।
ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एसएन पात्रो ने कहा कि गंजाम जिले में घर की छतों पर आश्रय लेने वाले लोगों को बाहर निकालने के लिए भी हेलीकाप्टर का प्रयोग किया जा रहा है, जहां एक लाख से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गंजाम, गजपति, रायगढ़ा और नयागढ़ जिले में सभी नदियां उफान पर हैं। बाढ़ के कारण खुर्दा, जगतसिंहपुर, पुरी, कटक, नयागढ़, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालेश्वर, मयूरभंज और जाजपुर जिले भी प्रभावित हुए हैं।
बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ की 12 टीमें ओडीआरएएफ की आठ टीमें और 3 हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। बचाव और राहत का काम जोरों से जारी है। बाढ़ में हजारों लोग फंसे हैं और 85,000 लोगों को अब तक निकाला जा चुका है। हाल की बारिश का असर 22 ब्लॉकों पर पड़ा है, इनमें से 17 की हालत बहुत खराब है। उधर, कोलकाता में भी सुबह से तेज बारिश हो रही है।

Next Story