राजस्थान के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

X
जयपुर | राजस्थान के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को सीबीआई ने दिनभर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। नागर पर दुष्कर्म का आरोप है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है।
इससे पहले केन्द्रीय जांच ब्यूरो सूत्रों ने जयपुर के सर्किट हाउस में नागर से पूछताछ की। नागर से पूछताछ के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सर्किट हाउस के आसपास सुरक्षा बढा दी गई थी। मालूम हो कि राजस्थान सरकार की सिफारिश पर केन्द्र सरकार ने इस दुष्कर्म मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। सीबीआई अब तक पीड़िता से पांच बार पूछताछ कर चुकी है।
Next Story
