बुंदेलखंड इंडिया शाइनिंग का शिकार बना : राहुल

राहतगढ़ | मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुंदेलखंड के राहतगढ़ में सत्ता परिवर्तन रैली में प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा।
राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में बुन्देलखण्ड एक ऐसा स्थान है जो ‘इंडिया शाइनिंग’ राजनीति का केंद्र बन चुका है। यहां राजनीति के कारण गरीबों की आवाज दब गयी है। भाजपा की राजनीति उद्योगपतियो के हित संरक्षण की है, उसे गरीब, महिला, किसान और अन्य वर्गों से कोई लेना-देना नहीं ।
श्री गांधी ने केंद्र की योजनाओं का प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा श्रेय लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एनडीए की तुलना में यूपीए सरकार ने प्रदेश की हजारों किलोमीटर सडक़ों का कार्य किया और उसका आज भी प्रदेश की भाजपा सरकार ले रही है।
उन्होने कहा कि गरीबो और अन्य शोषितो के हितो की बात सिर्फ कांग्रेस करती है जबकि भाजपा के पास सिर्फ दिखावा है। भाजपा की कलाकारी राजनीति के चक्कर में अब लोगों को नहीं पडऩा चाहिए। भाजपा के नेताओं ने बुन्देलखण्ड के साथ राजनीति कर सिर्फ अपना ही स्वार्थ देखा न विकास किया और न कोई यहां कारखाने लगाए। सत्ता के दौरान सिर्फ जनता से झूठे वादे किए गए हैं। लेकिन आप लोगों के बीच कोई झूठा वादा नहीं करूंगा। कांग्रेस विकास की राजनीति करती है यदि बुन्देलखण्ड की जनता ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना सहयोग दिया तो मैं वादा करता हूं कि विकास क्या होता है यह हम बुन्देखण्ड के लोगों को दिखाएंगे।