पाक के लगातार संघर्षविराम उल्लंघन पर केंद्र दूसरा विकल्प तलाशे: उमर

पाक के लगातार संघर्षविराम उल्लंघन पर केंद्र दूसरा विकल्प तलाशे: उमर
X

श्रीनगर । भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन किये जाने को लेकर आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है यदि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा तो केंद्र को अन्य विकल्प तलाशने चाहिए।
उमर ने कहा कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो हमें इसके खिलाफ एक करार जवाब दिये जाने की जरूरत है। यह केवल एकतरफा नहीं होना चाहिए हमें भी इसका जवाब देना होगा।
बीते चौबीस घंटे में पाक ने करीब आठ बार सीमा पर गोलीबारी की है। इतना ही नहीं पाक ने इस हमले में किसी छोटे हथियारों का इस्तेमाल नहीं बल्कि बड़े हथियारों और मोर्टारों का इस्तेमाल किया है। आज सुबह भी पाक ने बीएसएफ की कई चौकियों को अपना निशाना बना फायरिंग की है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री कल सीमा पर स्थिति का जायजा लेने जाने वाले हैं। शिंदे ने कहा था कि इन हमलों के बाद वहां की स्थिति की समीक्षा करना बेहद आवश्यक हो गया है।

Next Story