भाजपा आज कर सकती है दिल्ली के मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा

भाजपा आज कर सकती है दिल्ली के मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा
X

नई दिल्ली । दिल्ली में आगामी माह होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की शीला दीक्षित के मुकाबले में भाजपा से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला होना आज संभव है। आज पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूदगी में यह निर्णय लिया जा सकता है।
इस संबंध में प्रदेशाध्यक्ष विजय गोयल ने पार्टी नेताओं से साफ कहा है कि अगर डॉ. हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया तो वह पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे। दरअसल विजय गोयल उस रिपोर्ट के बाद डैमेज कंट्रोल मोड में आ गए कि भाजपा हर्षवर्धन को आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने जा रही है। मालूम हो कि दिल्ली भाजपा में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर घमासान मचा हुआ है।

Next Story