पाकिस्तानी गोलाबारी से जम्मू में ग्रामीणों का पलायन शुरू

पाकिस्तानी गोलाबारी से  जम्मू में ग्रामीणों का पलायन शुरू
X

जम्मू | पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी के कारण जम्मू एवं कश्मीर राज्य के एक गांव से शनिवार रात से पलायन शुरू हो गया है। बा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से करीब 400 मीटर दूर स्थित सुचेतगढ़ कुलियान गांव के लोगों ने शनिवार रात अपने घरों को छोड़ दिया और एक सामुदायिक भवन में शरण ली।
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया, "महिलाओं और बच्चों समेत सुचेतगढ़ के लोगों ने रेलवे स्टेशन के समीप काली बाड़ी के एक सामुदायिक भवन में शरण ली है।"
जो खबरें मिल रहीं हैं, उसके अनुसार सुचेतगढ़ के निवासी अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ले रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय चौकियों को निशाना बनानेवाली पाकिस्तानी सैनिकों ने पिछले गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अखनूर के परगवाल सेक्टर में खेतों में काम कर रहे किसानों और गांव में गोलीबारी के साथ मोर्टार के गोले दागे, जिसमें तीन बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए थे।
पाकिस्तान के साथ 1965 और 1971 के युद्धों के बाद सीमावर्ती निवासियों का यह पहला पलायन है। ज्ञात हो कि पाकिस्तान कश्मीर घाटी में हिंसा की तपिश बढ़ाने के लिए विदेशी आतंकियों की खेप झोंकने की तैयारी में है। सीमा पार जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आंतकी संगठनों में तालिबान व अलकायदा नेटवर्क के लड़ाकों की भर्ती में वृद्धि की सूचनाओं ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। बर्फबारी से पहले कश्मीर घाटी में करीब एक हजार आतंकियों की खेप धकेलने की कवायद के तहत पाक सेना नियंत्रण रेखा पर बार-बार गोलीबारी कर रही है। खुफिया एजेंसियों के ताजा आकलन के मुताबिक पीर पंजाल के उत्तर व दक्षिण से आतंकियों को धकेलने की जोरदार कोशिश हो रही है। सरकार को दी गई खुफिया एजेंसियों की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पीर पंजाल के उत्तर में गुलाम कश्मीर के सोनार, केल, सरदारी, नीलम, लीपा के शिविरों में लगभग 700 आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार हैं। वहीं, पाक सेना ने पीर पंजाल के दक्षिण में कहुटा, हॉट स्प्रिंग और नेकियाल में 200-300 आतंकियों की खेप खड़ी की है। पाकिस्तान ने सर्दियों की आहट से पहले ही बीते सात दिन में दस बार सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन कर अपनी नापाक नीयत का बेखौफ नमूना पेश कर दिया है।



Next Story