अमेरिका में ऋण पर सहमति, शटडाउन होगा समाप्त

वाशिंगटन l अमेरिकी संसद 'कांग्रेस' ने मतदान कर 16 दिनों से जारी शटडाउन को समाप्त करने व ऋण की सीमा को बढ़ाने का फैसला कर लिया। इसे राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी जीत मानी जा रही है। ओबामा के महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य विधेयक 'ओबामाकेयर' को पारित न होने देने के लिए रिपब्लिकन सांसदों ने बजट पर पैदा किए गए अवरोध के बीच हार स्वीकार कर ली, क्योंकि ऋण सीमा बढ़ाने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर बिल्कुल पास आ गई थी।
वित्त मंत्रालय ने चेतावनी जारी कर दी थी कि यदि ऋण सीमा नहीं बढ़ाई गई, तो 17 अक्टूबर को अमेरिका के पास बकाए बिल का भुगतान करने के लिए समुचित नकदी नहीं रहेगी।
मामूली रूप से संशोधित किए गए प्रस्ताव के पक्ष में सीनेट में 81 और विरोध में 18 मत पड़े। सीनेट में 45 रिपब्लिकन सांसदों में से सिर्फ 18 ने प्रस्ताव का विरोध किया। दूसरी ओर प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव के पक्ष में 285 और विरोध में 144 मत डाले गए। 198 डेमोक्रेट सांसदों के साथ 87 रिपब्लिकन सांसदों ने भी प्रतिनिधि सभा में पक्ष में मतदान किया।
बुधवार रात सीनेट में हुए मतदान के तुरंत बाद ओबामा ने कहा था, "जैसे ही प्रतिनिधि सभा में समझौता पारित हो जाता है, मैं फौरन इस पर हस्ताक्षर कर दूंगा। हम सरकारी कामकाज को दोबारा फौरन शुरू करेंगे।" राष्ट्रपति ने कहा, "हमारे लिए आगे ढेर सारे काम शेष हैं, जिसमें अमेरिकी जनता का विश्वास दोबारा हासिल करना शामिल है, जो पिछले कुछ सप्ताह से हमने खो दिया है और हम वास्तविक मसलों पर ध्यान देकर, यह काम शुरू कर सकते हैं।"
इस विधेयक के राष्ट्रपति के पास पहुंचने के साथ ही व्हाइट हाउस ने संघीय कर्मचारियों से गुरुवार सुबह से काम पर वापस लौटने के लिए तैयार रहने की घोषणा कर दी।

Next Story