Home > Archived > रेप के लिए लड़की भी जिम्मेदार: आसाराम बापू

रेप के लिए लड़की भी जिम्मेदार: आसाराम बापू

रेप के लिए लड़की भी जिम्मेदार: आसाराम बापू
X

नई दिल्‍ली | दिल्ली गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जहां पिछले 14 दिनों से लोग राजधानी के जंतर-मंतर पर अनशन किये बैठे हैं। वहीं दूसरी ओर कई बड़ी हस्तियां इस घिनौने कार्य के लिए बलात्कारियों संग पीड़िता को भी दोषी ठहराने में जुटी हैं। राजनैतिक हस्तियों के अनर्गल बयानबाजी के बाद सोमवार को आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू ने भी 16 दिसंबर की बर्बर घटना के लिए पीड़ित लड़की को ही दोषी ठहराया है। ताजा बयान संत एवं गुरू आसाराम का है जिससे वे विवादों में आ गए हैं। उन्होंने एक टिप्पणी में कहा कि राजधानी दिल्ली में बीते 16 दिसंबर को हुए गैंगरेप वारदात के लिए पीडित लडकी भी उतनी ही जिम्मेवार है, जितना उसके साथ इस बर्बर दुष्कर्म को अंजाम देने वाले। जहां एक तरफ पीडिता को न्याय दिलाने के लिए लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है वहीं संत आसाराम बापू ऐसे मामलों में कड़े कानून के खिलाफ है। पीड़ित छात्रा के साथ की गई बर्बर घटना के बाद से लोग आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे है। गौर हो कि इस बहादुर लड़की की सिंगापुर के अस्‍पताल में इस जघन्‍य वारदात के 13 दिन के बाद मौत हो गई थी। बापू ने दिल्‍ली गैंगरेप को एक दुखद हादसा बताया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे के लिए पीड़ित छात्रा और दुष्कर्मियों दोनों का दोष है। बापू ने कहा कि जिस व्यक्ति को फांसी दी जाती है उसकी पत्नी, मां, बहन और बच्चे जीते जी मर जाते हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ सच यह भी है कि घटना के लिए वे शराबी पांच-छह लोग ही दोषी नहीं थे। ताली दोनों हाथों से बजती है। छात्रा अपने आप को बचाने के लिए किसी को भाई बना लेती, पैर पड़ती और बचने की कोशिश करती। आसाराम ने बलात्‍कारियों के लिए कड़े कानून का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि कड़े कानून का दुरुपयोग भी हो सकता है। बापू ने कहा कि मैंने पीड़ित छात्रा के परिवार वालों को संदेश दिया है कि वे खुद को अकेला महसूस न करें। बापू ने कहा कि कड़े कानून की बजाए लोगों का नैतिक उत्थान कर उन्हें चारित्रिक रूप से इतना सबल बनाया जाए कि वे ऐसे कृत्य करें ही नहीं।


Updated : 7 Jan 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Top