फेसबुक पर कर सकेंगे फोन की तरह बातें

फेसबुक पर कर सकेंगे फोन की तरह बातें

लंदन। फेसबुक यूजर जल्द ही अपने दोस्तों को मुफ्त वॉयस कॉल कर सकेंगे। सोशल नेटवर्किग साइट अपने मैसेंजर एप्प में वॉयस कॉल का नया फीचर जोडने की तैयारी कर रही है। यह फीचर अभी सिर्फ कनाडा में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और ताजा अपडेट के साथ यह फेसबुक यूजर्स को किसी भी दोस्त को मुफ्त इंटरनेट वॉयस कॉल्स करने की अनुमति देगा। इसे वीओआइपी कॉल्स के नाम से जाना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह दुनिया के सबसे ब़डे सोशल नेटवर्क द्वारा मोबाइल में डिफाल्ट कॉलिंग मोबाइन फंक्शन पेश करना सोशल वर्ल्ड पर दोबारा वर्चस्व कायम करने की कोशिश है। फिलहाल यह फीचर सिर्फ कनाडा में स्मार्टफोन पर ही काम करेगा। इसके साथ ही फेसबुक मैसेंजर ने दुनियाभर में रिकॉर्डेड मैसेज भेजने की सुविधा शुरू कर दी है। इसी तरह वीडियो मैसेजिंग के लिए "पोक एप" पर काम चल रहा है, जिसमें यूजर लाल रिकॉर्ड बटन दबाकर अपना संदेश रिकॉर्ड कर भेज सकते हैं।


Next Story