पाक के खिलाफ 167 रन पर सिमटी भारतीय टीम

नई दिल्ली | भारतीय क्रिकेट टीम ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए। इस तरह पाकिस्तान को 50 ओवर में 168 रनों का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया 44वें ओवर में ही ढेर हो गई। भारत की ओर से सर्वाधिक रन धोनी ने बनाए। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट सईद अजमल ने चटकाए। सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 4 रन बनाकर आउट हो गए। रहाणे का विकेट मोहम्मद इरफान ने लिया। दूसरे विकेट के रुप में गंभीर को आउट किया गंभीर ने एक चौका के मदद से 27 गेंदों में 15 रन बनाए। गंभीर को भी मोहम्मद इरफान ने पवेलियन भेजा। कोहली 17 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट। कोहली को जुनैद ने आउट किया। युवराज सिंह को 23 रन पर हफीज ने बोल्ड किया। इसके बाद सुरेश रैना 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सईद अजमल ने पगबाधा आउट किया। रैना के आउट होने के बाद अश्विन अपना खाता भी नहीं खोल सके। अगली गेंद पर अजमल ने अश्विन को पगबाधा आउट किया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 3 छक्के, एक चौका की मदद से 55 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए, धोनी को उमर गुल ने आउट किया। भुवनेश्वर कुमार 2 रन बनाकर आउट हो गए | ईशांत शर्मा पांच रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने 2 छक्कों की मदद से 39 गेंदों में 27 रन बनाकर अजमल के शिकार बने। शमी अहमद शून्य पर नाबाद रहे।