आमजन देख सकेंगे 6 से 12 जनवरी तक राष्ट्रपति निलयम उद्यान

नई दिल्ली | आंध्र प्रदेश के बोलरम (सिकंदराबाद) स्थित राष्ट्रपति निलयम का उद्यान आम जन के लिए 6 जनवरी से 12 जनवरी तक खुला रहेगा। यह उद्यान एक सप्ताह सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा। राष्ट्रपति निलयम में झरनों, फूलों और फलों का बड़ा सुंदर संयोजन किया गया है। आम, सपोता, अनार, अमरूद, आंवला, नारियल और चीकू के पेड़ यहां मौजूद हैं।उद्यान के प्रांगण में जड़ी-बूटियों का बाग भी मौजूद है, जहां विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियां देखी जा सकती हैं। उद्यान का क्षेत्रफल लगभग सात हजार वर्ग मीटर में फैला है।
Next Story