फिर होगा मलाला के सिर का ऑपरेशन

लंदन | तालिबानियों का डट कर मुकाबला करने वाली पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफज़ई का ब्रिटेन के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में इलाज चल रहा है। मलाला का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि एक विशेष ऑपरेशन से मलाला के सिर के एक हिस्से को फिर से तैयार किया जाएगा। यह ऑपरेशन फरवरी महीने तक होने की संभावना है। 15 वर्षीय मलाला तालिबानियों के हमले का शिकार हुई थी, जिसमें उनकी बाईं आंख के ऊपर गोली लगी जो दिमाग तक जा पहुंची। हालांकि गोली को पाकिस्तान में ही निकाल दिया गया था। डॉक्टर डेव रॉसर ने कहा कि मलाला की सेहत अब पहले से काफी बेहतर है। चरमपंथियों ने धमकी दी थी कि वो मलाला को फिर से निशाना बनाएंगे। मलाला पाकिस्तान के कबायली इलाकों में लड़कियों की पढ़ाई के लिए लड़ रही थी।



Next Story