Home > Archived > रेस 2' ने पहले ही हफ्ते में कमाए 51.35 करोड़

रेस 2' ने पहले ही हफ्ते में कमाए 51.35 करोड़

रेस 2 ने पहले ही हफ्ते में कमाए 51.35 करोड़
X

मुंबई | बॉलीवुड फिल्म निर्माता अब्बास-मस्तान की फिल्म 'रेस 2' ने पहले ही हफ्ते में 51.35 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है | फिल्म 'रेस' की तरह 'रेस 2' ने भी रिलीज के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
मारधाड़ से भरपूर इस फिल्म को शुरुआत में मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही थीं लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'रेस 2' को 3200 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज किया गया था। साल 2013 की यह सबसे बड़ी रिलीज है। रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 15 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई की | हालांकि फिल्म समीक्षकों ने इस थ्रिलर फिल्म को बहुत खास नहीं बताया है। वर्ष 2008 में आई फिल्म 'रेस' में सैफ अली खान और अनिल कपूर ने काम किया था जबकि इसके सीक्वल 'रेस 2' में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नाडीज और अमीषा पटेल भी शामिल हैं| 

Updated : 28 Jan 2013 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top